Bhopal में कांग्रेस का प्रदर्शन, जनता से की “एक वोट एक नोट” की अपील
लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के लिए “एक वोट एक नोट” की अपील की है.
पीसीसी अध्यक्ष जीतू पटवारी समेत कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने चंदा मांगा, जहां रोशनपुरा चौराहा पहुँचे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, बीजेपी के इशारों पर सरकारी एजेंसियों ने कांग्रेस का अकाउंट फ्रीज किया है. हम जनता के बीच जाकर उनसे पैसे मांगेंगे.
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा कि, हम जनता के लिए चुनाव लड़ रहे हैं, और जनता के पैसे से लड़ेंगे. हमारे पास चुनाव लड़ने के लिए पैसे नहीं हैं.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव से पहले राजधानी भोपाल में इनकम टैक्स की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. इस दौरान पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भोपाल से लोकसभा प्रत्याशी अरुण श्रीवास्तव के लिए “एक वोट एक नोट” की अपील की है.