Indore जिला निर्वाचन अधिकारी का एक्शन, 6 BLO की एक महीने की सैलरी राजसात

इंदौर में निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वाले BLO पर जिला प्रशासन का एक्शन हुआ है, जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर आशीष सिंह ने 6 BLO का एक महीने का वेतन राजसात करने के निर्देश जारी कर दिए है।
प्रशासनिक कामों को लेकर बेहद सख्त रवैया अपनाने वाले इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह का एक्शन एकबार फिर देखने को मिला , इसबार निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही करने वाले BLO पर गाज गिरी है। दरअसल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार इंदौर जिले में फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य जारी है। इस कार्य में सभी मतदान केंद्रों पर दावे आपत्ति प्राप्त करने के लिए बूथ लेवल अधिकारी लगाए गए है। मतदान केंद्रों पर अनुपस्थित पाए जाने, काम में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने 6 BLO का एक माह का वेतन राजसात करने के आदेश दिए।
जानकारी के मुताबिक जिनके विरुद्ध कार्रवाई की गई उनमे महिला बाल विकास IDA , सेलटैक्स विभाग के BLO पर कार्रवाई की गई है।
कुल मिलाकर जिला निर्वाचन अधिकारी की ये कार्रवाई जिले के दूसरे BLO के लिए नजीर है की अगर काम में लापरवाही की तो बर्दाश नहीं किया जाएगा।