Indore news: अमित शाह के दौरे की तैयारी पूरी, कुछ ऐसा रहेगा सुरक्षा प्लान
आगामी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है, जहां इसी कड़ी में 30 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने एक दिवसीय प्रवास पर इंदौर पहुंचेंगे और इंदौर के कनकेश्वरी गरबा मैदान में हजारों जनता बीच विधानसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे। गौरतलब है कि, प्रदेश गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यक्रम की तैयारियां और सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम के लिए जिला व पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए हैं, जिसके तहत शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया।
एडीसीपी राजेश रघुवंशी ने बताया कि, गृह मंत्री के निर्देश के बाद कमिश्नर मकरंद देउस्कर सहित वरिष्ठ पुलिस के अधिकारियों ने पांडाल निर्माण का निरीक्षण किया, जहां सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक व्यवस्था के व्यापक इंतजाम करने की बात की, वहीं एडीसीपी राजेश सहाय का कहना है कि पूरे मैदान में लोग आएंगे, यहां पर पुलिस ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। साथ ही आवागमन में किसी तरह की असुविधा ना हो इसके लिए ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, ओर सिक्युरिटी प्लान भी बनाया गया है उसी के तहत पुलिस प्रशासन काम कर रहा है।