MP: इंदौर में नेताओं के पद प्रमोशन का किस्सा, CM मोहन यादव ने गोलू शुक्ला को बताया सांसद

इंदौर की सियासत में इन दिनों नेताओं के पद प्रमोशन के चर्चे तेज है , पहले सीएम मोहन ने विधायक गोलू शुक्ला को सांसद कहकर सम्बोधित किया फिर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक बताकर परिचय कराया तो सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं तेज हो गई।
इंदौर की सियासत में जो भी होता है उसकी चर्चाएं पूरे मध्यप्रदेश में होती है , अब इंदौर के नेताओं के पद प्रमोशन की चर्चाएं जोरो पर है, दरअसल मालवा उत्सव में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जब विधायक गोलू शुक्ला का परिचय सांसद के रूप में करवाया तो बगल में खड़े मंत्री तुलसी सिलावट भी चौंक गए और मंच पर ठहाके लगने लगे। जरा आप भी सुनिए।
डॉ. मोहन यादव के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी कहा पीछे रहने वाले थे। मौका था जल गंगा संवर्धन अभियान का जहाँ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने महापौर पुष्यमित्र भार्गव को विधायक कहकर सम्बोधित किया। मंत्री विजयवर्गीय ने एक बार नहीं बल्कि 5 बार महापौर को इंदौर का लोकप्रिय, विजनरी विधायक बताया.
वही जब इन बारे में महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा की जब भी वरिष्ठ लोग बोलते है अच्छे भाव से बोलते है। अभी मैं महापौर हूँ, कार्यकाल जब ख़त्म होगा तब सोचेंगे।
गौरतलब है कि विधायक गोलू शुक्ला के साथ सीएम मोहन यादव की पोलिटिकल केमिस्ट्री अच्छी है , वही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव की करीबी किसी से छुपी नहीं है। ऐसे में ये चर्चाए तेज है की आने वाले समय में विधायक गोलू शुक्ला और महापौर पुष्यमित्र भार्गव का प्रमोशन हो सकता है।