Uncategorized
MP में झमाझम बरसे बदरा, इंदौर और भोपाल तरबतर
मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का दौर जारी है। कई हिस्सों में लगातार वर्षा हो रही है। हालांकि, कुछ जिलों में बरसात न होने की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है। दरअसल, मध्य प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून का स्ट्रांग सिस्टम एक्टिवेट होगा। वहीं कई जिलों में गरज-चमक की चेतावनी भी दी गई है।
अशोकनगर, छतरपुर, सतना, बालाघाट, धार, खरगोन, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मध्यप्रदेश में लो प्रेशर एरिया अभी भी एक्टिव है, जिससे स्ट्रांग सिस्टम बना है। मध्यप्रदेश में अब तक 28.7 इंच हुई पानी गिरा है, जो इस सीजन का 76 फीसदी है।