एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
CM मोहन यादव का ‘मिशन अमरवाड़ा’, कांग्रेस पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री मोहन यादव एक दिवसीय दौरे पर अमरवाड़ा के सिंगोड़ी पहुंचे, जहां उन्होंने कमलनाथ और नकुलनाथ समेत पूरी कांग्रेस पर जोरदार निशाना साधा है.
अमरवाड़ा पहुंचे सीएम डॉ. मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि, जो लोग कहते थे छिंदवाड़ा हमारा गढ़ है, वो गड़बड़ निकला और उनको लोकसभा के नतीजों से जवाब मिल गया है.
इसी के साथ यादव ने कहा कि, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जनता कमलेश शाह और भाजपा सरकार पर भरोसा करेगी, और अमरवाड़ा चुनाव भाजपा भारी बहुमत से जीतेगी इसकी में गारंटी लेता हूं.
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सिंगोड़ी और हर्रई में जनसभा को संबोधित किया है.