MP आएंगी राष्ट्रपति, बागेश्वर धाम में बजेगी शहनाई, 251 कन्याओं का होगा शुभ विवाह

मध्यप्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम में 26 फरवरी को कन्या विवाह का आयोजन होना है, जहां इस आयोजन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल होंगी. वहीं राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है, जहां जिले के जिम्मेदार अधिकारियों की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है. वहीं इस आयोजन से पहले कैंसर हॉस्पीटल के उद्घाटन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के शामिल होने की चर्चा है.
26 फरवरी को बागेश्वर धाम में लगभग 251 कन्याओं के विवाह का आयोजन होना है, जहां इस आयोजन को लेकर तैयारियों का सिलसिला जारी है. वहीं इस आयोजन में लगभग 100 से ज्यादा आदिवासी कन्याओं का विवाह बागेश्वर सरकार यानि पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सानिध्य में संपन्न होगा, जहां इन कन्याओं को आशीर्वाद देने महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू बागेश्वर धाम पहुंचेंगी. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर हो रही तैयारियों के बीच अब जिले के जिम्मेदार अधिकारी की छुट्टी कैंसिल कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, 26 फरवरी को होने वाले विवाह महोत्सव से पहले बागेश्वर धाम में बनाए जा रहे हाईटेक कैंसर अस्पताल के उद्घाटन समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल होने की चर्चा है, लेकिन फिलहाल इसे लेकर आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है. 26 फरवरी को जिन दिन बागेश्वर धाम में कन्या विवाह समारोह का आयोजन होना है, उसी दिन महाशिवरात्रि पर्व मनाया जाएगा. बताया जा रहा है की, बागेश्वर सरकार के विशेष आग्रह पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कन्या विवाह समारोह में शामिल होने बागेश्वर धाम आ रही हैं.