एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: सुमित मिश्रा के निशाने पर आई कांग्रेस, कैसे बनती है सियासी बिरयानी, मुस्लिमों को बताया

अपने बेबाक बयानों के लिए सियासत में खास पहचान रखने वाले बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा का एक ऐसा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने बिरयानी का उदाहरण देकर मुस्लिम समुदाय को कांग्रेस का मतलब बताया है.
विकासकार्यों की सौगात देने मुस्लिम समुदाय के बीच पहुंचे बीजेपी नगर अध्यक्ष सुमित मिश्रा ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को संबोधित करते हुए कांग्रेस का सियासी मतलब बताया है. इस दौरान उन्होंने बिरयानी का उदाहरण देकर कांग्रेस की नीति और नियत पर निशाना साधा है.
वहीं मिश्रा की बात सुनते ही मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने हां में हां मिलाते हुए भविष्य में BJP का साथ देने का वादा किया है.