MP: बागेश्वर सरकार का बयान- मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम, किस पर साधा निशाना?
मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है,,, जी हाँ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने महाकुंभ में गैर हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि महाकुंभ में गैर हिंदुओं को प्रवेश नहीं दिया जाना चाहिए।
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री एक बार फिर, आने वाले महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश पर दिए अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं। महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकानें नहीं देने का समर्थन करते हुए’ पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि ‘मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है… उनका कहना है कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में पता न हो, हिंदू धर्म के बारे में न पता हो, हिंदुओं की पूजा-पाठ का ज्ञान नहीं उनका इस महाकुंभ में क्या काम है।
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, कहीं थूक कांड मिले, फलों के ऊपर गंदगी चिपकाते मिलें इससे ये सिद्ध होता है कि हो सकता है कि कुछ षडयंत्रकारी हों, इसलिए गैर हिंदुओं को महाकुंभ में प्रवेश वर्जित कर देना चाहिए।
बता दे कि अपने बयानों के लिए चर्चित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कुछ महीने पहले बागेश्वर धाम में लगी दुकानों पर नेम प्लेट लगाने का फरमान भी जारी किया था। बागेश्वर सरकार ने कहा था कि धाम की सभी दुकानों और होटलों के बाहर मालिक का नाम लगाना जरूरी है।