Indore में MLA गोलू शुक्ला का दिवाली अन्नकूट, देखने मिली सियासी कूट
मध्यप्रदेश के इंदौर में विधानसभा 3 के लिए अबकी बार दिपावली का पर्व बेहद खास रहा, जहां MLA गोलू शुक्ला की ओर से आयोजित किए गए अन्नकूट में सियासी कूट देखने मिली, जहां अन्नकूट में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को शुक्ला की ओर से दी गई भेंट भी सियासत में चर्चा का विषय बनी रही.
अपनी मनमोहन मुस्कान और सरल व्यवहार से कार्यकर्ताओं का दिल जीतने वाले बीजेपी विधायक गोलू शुक्ला ने विधानसभा तीन में कार्यकर्ताओं के लिए दिपावली मिलन समारोह यानि अन्नकूट आयोजित किया, जहां इस मिलन समारोह में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव ने शुक्ला की जमकर सराहना की, इतना ही नहीं शुक्ला के इस दिपावली मिलन समारोह में बीजेपी के लगभग सभी दिग्गज एक मंच पर नजर आ रहे थे. वहीं अन्नकूट में शामिल हुए सीएम डॉ. मोहन यादव को शुक्ला की ओर से दी गई भेंट भी सियासत में चर्चा बनी रही.
MLA गोलू शुक्ला की ओर से सजाए गए अन्नकूट के मंच पर जैसे ही सीएम मोहन यादव जैसे ही पहुंचे, वैसे ही उन्होंने माइक संभालते हुए विधानसभा तीन को खास संदेश दिया है.
बहरहाल, लंबे वक्त के बाद विधानसभा तीन में हुए अन्नकूट का सियासत पर कितना असर दिखाई देता है. ये आने वाला वक्त बताएगा.