MP: बुधनी के किसानों ने शिवराज और CM मोहन को दी चेतावनी, बोले- उपचुनाव का करेंगे बहिष्कार
बुधनी विधानसभा में कोसनों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है। आलम ये है कि हर दिन किसान अपनी फसल के उचित दाम को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, अब किसानों ने मशाल यात्रा निकालकर मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को चेतावनी दे डाली।
जहां पूरे प्रदेश में किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार सरकार के विरोध में आंदोलन कर सरकार को जगाने का प्रयास कर रहे हैं। उसी क्रम में भेरूंदा में किसानों ने मसाल जुलूस निकाला और सरकार को जगाने का प्रयास किया । यह किसान मसाल जुलूस कृषि उपज मंडी से प्रारंभ होकर, बस स्टैंड, दुर्गा मंदिर चौराहा होते हुए शहीद स्मारक स्थल पहुंचा , जहां कैंडल जलाकर सरकार के विरोध में नारेबाजी की है।
मीडिया से चर्चा करते हुए किसान नेता गजेंद्र जाट ने कहा कि अगर सरकार ने हमारी मांगे पूरी नहीं की तो जल्द ही हम भोपाल की तरफ कूच करेंगे, इसके साथ ही कहा कि आगामी बुधनी में होने वाले उपचुनाव का गांव-गांव जाकर बहिष्कार किया जाएगा।
कुल मिलाकर बुधनी विधानसभा का किसान सरकार से आर पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है, किसानों का कहना है कि जब तक हमारी फसलों का दम नहीं बढ़ाया जाता तब तक सरकार के विरोध में आंदोलन करते रहेंगे।