Gwalior: युवक ने पुलिसकर्मी पर चढ़ाई कार, बड़ा हादसा टला
ग्वालियर एक दुस्साहसी कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी के ऊपर वाहन चढ़ाने की कोशिश की है। गनीमत यह रही कि, यातायात पुलिसकर्मी रामदेव शर्मा समय रहते कार के सामने से हट गये। अन्यथा बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। मामला पड़ाव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड तिराहे का है।
दरअसल, एक ब्रेजा सफेद रंग की कार को काली फिल्म चढ़ी होने के कारण रोका गया था। उसमें सवार युवक सीट बेल्ट भी नहीं पहना हुआ था उसका चालान बनाने की कोशिश हो रही थी। इस पर पुलिस आरक्षक रामदेव शर्मा से कार सवार युवक उलझ गया।झूमाझटकी के दौरान आरक्षक के कपडे़ भी फट गए। मौके से फरार हुए युवक को देर रात पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, झांसी रोड पर स्थित यातायात थाने में पदस्थ रामदेव शर्मा अपने सहायक उप निरीक्षक शिवकुमार जोशी के साथ बस स्टैंड तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की ब्रेजा कार में काली फिल्म चढी़ होने के बाद उसे रोका गया। इस बाबत कार सवार युवक आरक्षक रामदेव शर्मा से उलझ गया। दोनों के बीच हाथापाई भी हुई।
रामदेव शर्मा का कहना था कि, युवक ने न तो सीट बेल्ट पहना हुआ था न ही उसके द्वारा प्रतिबंध के बावजूद काली फिल्म कार से उतारी गई थी। इसलिए उसे चालान की कार्रवाई से गुजरने को कहा गया। लेकिन युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से उलझने लगा। दोनों के बीच गाली गलौज भी हुई। यह पूरी घटना वहां लगे एक सीसीटीवी कैमरे के अलावा मोबाइल में भी रिकॉर्ड हुई है, जब युवक को रोकने की कोशिश की गई तो वह कार को तेजी से भगाता हुआ वहां से निकल भागा। इससे रामदेव शर्मा कार के सामने से समय रहते बच गए। अन्यथा उन्हें कुचलने की कोशिश की गई थी।