CM Shivraj के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान ने किसे दिया जीत का श्रेय, जानिए?
MP में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है, इसे देखते हुए BJP नेता और कार्यकर्ताओं में खुशी के लहर दौड़ पड़ी है। इस जीत श्रेय लाडली बहनों को दिया जा रहा है। इस बीच प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय सिंह चौहान का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि, मध्य प्रदेश में जीत का श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है। हमारी पार्टी के समस्त नेतृत्व को जाता है। सबसे बड़ा श्रेय मध्य प्रदेश की हमारी करोड़ लाडली बहनाओं को मेरी लाडली बुआओं को जीत का श्रेय जाता है।
मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना का सिलसिला जारी है, जहां बीजेपी प्रचंड बहुमत की ओर आगे बढ़ रही है। वहीं इसे देखते हुए नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है, जहां प्रदेश के अलग-अलग जिलों में स्थित BJP कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है।