Indore: कांग्रेस कार्यालय पर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत, सुरजीत सिंह चड्ढा बोले- नहीं मिला पार्टी से नोटिस

प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में वृक्षारोपण का खास रिकॉर्ड कायम हुआ है, जहां वृक्षारोपण का रिकॉर्ड बनने के बाद अब सियासत का सिलसिला रफ्तार पकड़ रहा है। वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा समेत तमाम नेताओं ने किया था, जिसके बाद से इस मामले पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है। वहीं अब इस पूरे मामले पर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने सफाई देते हुए अपनी बात रखी है।
प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा से जब इस मामले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि, मुझे किसी तरह का कोई नोटिस नहीं मिला है। मालवा की परंपरा है, दुश्मन भी घर आए तो उसे चाय-पानी का पूछते हैं। वहीं यदि शीर्ष नेतृत्व को लगता है कि, गलती की है, तो मैं उनसे चर्चा कर माफी मांगूंगा।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो वृक्षारोपण अभियान के मद्देनजर कांग्रेस कार्यालय पहुंचे कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का स्वागत शहर कांग्रेस अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा समेत तमाम नेताओं ने किया था, जिसके बाद से इस मामले पर सियासत रफ्तार पकड़ रही है। वहीं अब इस पूरे मामले पर शहर अध्यक्ष सुरजीत सिंह चड्ढा ने सफाई देते हुए अपनी बात रखी है।