Bhopal: पुलिस की सख्ती, घर से 15 किमी के दायरे में चलेंग ई-रिक्शा

मध्य प्रदेश में यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. राजधानी भोपाल के अलावा तमाम जगहों पर यातायात पुलिस ई रिक्शा पर लगाम लगाने जा रही है। ई रिक्शा चालक मात्रा अपने घर से 15 किलोमीटर के दायरे में ही ई रिक्शा चला पाएंगे.
बताया जा रहा है कि, आचार संहिता के बाद यातायात पुलिस ड्राफ्ट तैयार करेगी सड़क सुरक्षा समिति की बैठक के बाद यह ड्राफ्ट तैयार किया जाएगा. यातायात डीसीपी संजय सिंह ने बताया कि, अभी तक ई रिक्शा चालकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं है लेकिन देखने को मिल रहा है, लगातार पिछले कई सालों से ही रिक्शा चालकों की वजह से अव्यवस्थाएं फैली हुई है, जिसकी वजह से अब बैठक के बाद नियम कानून बनाकर एक लिमिट तय की जाएगी, और उसे लिमिट के दायरे में ई रिक्शा चालक ई रिक्शा चलाएंगे।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश में यातायात पुलिस सड़क सुरक्षा को लेकर काफी सख्त नजर आ रही है. राजधानी भोपाल के अलावा तमाम जगहों पर यातायात पुलिस ई रिक्शा पर लगाम लगाने जा रही है। ई रिक्शा चालक मात्रा अपने घर से 15 किलोमीटर के दायरे में ही ई रिक्शा चला पाएंगे.