Indore हुआ हिंदुमय, सड़क पर दिखी हिंदुत्व की सुनामी !
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रहे अत्याचारों के विरोध में इंदौर हिन्दुमय हो गया, सडकों पर हिंदुत्व की सुनामी देखी गई, लाखों लोग भगवा तिरंगे, तख्तियां लेकर सड़क पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया। लालबाग परिसर में हिन्दू आक्रोश महारैली में महाभीड देखने को मिली।
बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही आपराधिक घटनाओं, हिन्दू मंदिरों पर हो रहे हमलों के खिलाफ माँ अहिल्या के नगरी हिंदुमय हो उठी , लाखों हिन्दू लोग जब भगवा तिरंगा और हाथों में तख्तियां लेकर निकले तो सड़क पर हिंदुत्व की सुनामी आ गई। सुबह नो बजे से ही शहर के गलियों से हिन्दू समाज के लोग लालबाग परिसर में जुटने लगे। देखते ही देखते लालबाग परिसर से कलेक्टर कार्यालय तक की सड़क भगवामय हो गई।
कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, महापौर पुष्यमित्र भार्गव ,विधायक रमेश मेंदोला , गोलू शुक्ला मंच के सामने धरने पर बैठ गए और बांग्लादेश के खिलाफ आक्रोश जताया। रैली में शामिल होने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा, बांग्लादेश में हो रहे हिदुओं पर अत्याचार हम सहन नहीं करेंगे। विधायक रमेश मेंदोला ने कहा, धर्म जीवन का आधार है। इसी आधार पर मानवता टिकी है। बांग्लादेश में हिंदुओं पर जो अत्याचार हो रहा है, वहां की सरकार के खिलाफ भारत का हिंदू सड़क पर उतरा है। ये आक्रोश उन मानवाधिकारों संस्थानों के खिलाफ है जो हिंदुओं के अत्याचारों पर चुप है , दुनिया में हिन्दू एक है।
सकल हिन्दू समाज और संघ के नेतृत्व में निकली आक्रोश रैली में सभी हिंदू समाज के लोग, संघ के वैचारिक संगठन के लोग, स्वयंसेवक, बीजेपी कार्यकर्ता, व्यापारी संगठन के लोग लालबाग परिसर में एकजुट हुए। संत समाज ने मंच से अपना आक्रोश जताया और बांग्लादेश के खिलाफ जमकर अपना गुस्सा भी निकाला।
लालबाग चौराहा से कलेक्ट्रेट पहुंची सकल हिंदू समाज की रैली ने कलेक्टर आशीष सिंह को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के नाम ज्ञापन सौंपकर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। कलेकटर आशीष सिंह ने कहा कि सकल हिन्दू समाज का ज्ञापन उचित कार्रवाई कर शासन को सौप दिया जाएगा।
कुल मिलाकर बांग्लादेश में रह रहे हिंदुओं का हौंसला बढ़ाने के लिए इंदौर में हिंदुओं की ऐतिहासिक भीड़ सड़को पर उमड़ी, निश्चित ही ये आक्रोश बांग्लादेश से लेकर संयुक्त राष्ट्र संघ तक पहुँचने वाला है।