MP: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक्शन अंदाज, प्रदेशभर के महापौर के साथ बनाया विकास प्लान

मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय के विकास को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के महापौर के साथ बैठक की है। साथ ही इस बैठक में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के विकास का खास प्लान तैयार किया गया है।
बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक में हुई चर्चा को विस्तार से बताया जिसमें विजयवर्गीय ने अवैध कॉलोनियों के साथ ही अलग- अलग स्तर पर अवैध कब्जों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया की, जितनी भी ग्रीन एरिया है, सब जगह वृक्षारोपण होगा। 2 करोड़ ज्यादा पेड़ लगेंगे, मास्टर प्लान के संबंध में सभी महापौर को निर्देश दिए हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय के विकास को लेकर कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय एक्टिव नजर आ रहे हैं, जहां राजधानी भोपाल में कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मध्यप्रदेश के महापौर के साथ बैठक की है। साथ ही इस बैठक में प्रदेश के सभी नगरीय निकायों के विकास का खास प्लान तैयार किया गया है।