Indore: मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की पहल, MIC मेंबर जीतू यादव लगावाएंगे 1 लाख पौधे
प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में गर्मी कहर बरपा रही है, जहां अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल्द ही शहर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. वहीं अब विजयवर्गीय के संकल्प को साकार करने के लिए एमआईसी मेंबर जीतू यादव आगे आए हैं, जहां यादव ने अपने वार्ड में 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाने और उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प लिया है.
एमआईसी मेंबर जीतू यादव ने बताया कि, कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय के संकल्प को साकार करने के उद्देश्य से वार्ड क्रमांक 24 में एक लाख से ज्यादा पौधे लगाए जाएंगे, जहां इसके डोर-टू-डोर जाकर लोगों से संपर्क किया जा रहा है. वहीं सभी को वृक्षों का महत्व समझाया जा रहा है, साथ ही पौधे लगाने और उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प भी दिलवाया जा रहा है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो इंदौर में गर्मी कहर बरपा रही है, जहां अब कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने जल्द ही शहर में 51 लाख पौधे लगाने का संकल्प लिया है. वहीं अब विजयवर्गीय के संकल्प को साकार करने के लिए एमआईसी मेंबर जीतू यादव आगे आए हैं, जहां यादव ने अपने वार्ड में 1 लाख से ज्यादा पौधे लगाने और उन्हें पूर्ण रूप से विकसित करने का संकल्प लिया है.