Betul news: कार्तिक पूर्णिमा पर निकली भव्य चुनरी यात्रा, हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे
मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ पूर्णा के उद्गम स्थल से भव्य चुनरी यात्रा निकाली और इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण मौजूद रहे।
रिमझिम बारिश के बीच में माँ पूर्णा के जयकारों के बीच यात्रा शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए निकल गई यात्रा का जगह-जगह भक्ति गानों के द्वारा स्वागत भी किया गया। यह यात्रा 5 किलोमीटर तक पैदल चलकर मां पूर्णा की पावन नदी में विधिवत आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम और कांग्रेस विधायक धरमू सिंग सिरसाम के साथ समस्त भक्तगणों ने माँ पूर्णा को चुनरी अर्पण की और क्षेत्र के किसान और क्षेत्र की जनता की खुशहाली की कामना भी इस यात्रा के दौरान मानपूर्ण से मांगी है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो मध्य प्रदेश आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर माँ पूर्णा के उद्गम स्थल से भव्य चुनरी यात्रा निकाली और इस यात्रा में हजारों की संख्या में श्रद्धालु और भक्तगण मौजूद रहे।