MP के खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान हादसा, भड़की आग, कई घायल
खंडवा में मशाल जुलूस के दौरान आग भड़क गई, जिससे 30 से ज्यादा लोग झुलस गए। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। घटना गुरुवार देर रात की है। इसका वीडियो भी सामने आया है, आग में झुलसे लोगों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
मध्य प्रदेश के खंडवा में दर्दनाक हादसा देखने को मिला है। दरअसल यहां घंटाघर चौक पर गुरुवार की रात आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस निकाला गया। इस मशाल जुलूस के दौरान बड़ा हादसा हो गया। यहां मशाल में तेल गिरने से आग भड़क गई। आग बादकते ही अफरा तफरी मच गई , घायलों को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया।
इस घटना में 30 से अधिक लोग झुलस गए। वहीं इसमें से 12 लोगों की जलने के कारण हालत गंभीर बताई जा रही है। खंडवा एसपी मनोज राय ने बताया- शहर के घंटाघर पर जब मशाल मार्च का समापन हो रहा था, तब कुछ मशालें उल्टी हो गईं। उनमें जो बुरादा और तेल था, उससे आसपास की मशालें भभक गईं। इससे वहां घेरा बनाकर खड़े लोग झुलस गए।
बता दें कि इस घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं घटना का वीडियो भी अब सामने आ चुका है। आग भड़कने से भगदड़ के हालात बन गए। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे आग लगने के बाद लोग वहां यहां-वहां भागते दिख रहे हैं।