एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Ujjain में निकली भगवान महाकाल की सवारी, भक्तों को इस रूप में दिए दर्शन
कार्तिक माह के सोमवार पर महाकाल की सवारी धूमधाम के साथ निकली। राजाधिराज बाबा महाकाल पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकले।
सावन भादो मास की तरह कार्तिक और अगहन माह में भी भगवान महाकाल की सवारी निकले जाने की परंपरा अनादि काल से चली आ रही है। इसी के चलते कार्तिक मास की पहली सवारी धूमधाम और डमरू और झांज मजीरो की थाप के साथ निकाली गई । अपराह्न 4 बजे महाकाल मंदिर के सभा मंडप में भगवान महाकाल की पूजा अर्चना की गई और रजत पालकी को कांधा देकर नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। वही मंदिर के मुख्य द्वार पर पुलिस बल द्वारा बाबा महाकाल को सलामी दी गई। इसके बाद राजाधिराज महाकाल चांदी की पालकी में मन महेश स्वरूप में सवार होकर प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर निकले।