Mahakal सवारी में शामिल होंगे कमलनाथ, मंत्री विश्वास सारंग ने कसा तंज
कमलनाथ के उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी में शामिल होने पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने कसा तंज, सारंग ने कहा की, कमलनाथ सावन के महीने के कारण नहीं बल्कि चुनाव नजदीक आने के कारण बाबा महाकाल की सवारी में शामिल हो रहे हैं। कोट के ऊपर जनेऊ पहनना, नर्मदा की उलटी आरती उतारना यह कांग्रेस नेताओं का चुनावी हिंदू बनने का परिचायक है।
इसी के साथ सारंग ने कहा कि, कमलनाथ अभी तक राम मंदिर का विरोध और हनुमान जी के केक पर छूरी चलाते रहे लेकिन अब राम भक्त, हनुमान भक्त और महाकाल भक्त बन रहे हैं, यह केवल चुनावी हिंदू बनने का परिचायक है। एमपी में का बा की गायिका पर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने बयान देते हुए कहा की, जो गायिका मध्यप्रदेश का “म” भी नहीं जानती हैं, वो मध्यप्रदेश पर गाने क्यों लिख और गा रही हैं यह उन्हीं से पूछें।