MP: यूथ कांग्रेस में नई जान फूंक रहे मितेंद्र दर्शन सिंह, CM हाउस का घेराव करेगी यूथ कांग्रेस
मध्यप्रदेश यूथ कांग्रेस के कप्तान मितेंद्र दर्शन सिंह 30 अगस्त को सीएम मोहन यादव का घेराव करने अपनी युवा सेना के साथ राजधानी भोपाल में कूच कर्नेगे। मितेंद्र दर्शन सिंह ने शुजालपुर में मीडिया के सामने मोहन किसानों और युवाओं के मुद्दे पर मोहन सरकार पर जमकर निशाना साधा।
भाजपा के वादों को लेकर अब मध्यप्रदेश में यूथ कांग्रेस ने राजधानी भोपाल में सीएम हाउस का घेराव करने की तैयारी पूरी कर ली है। यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह ने शुजालपुर में मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि क्या हुआ तेरा वादा अभियान के तहत 30 अगस्त को भोपाल में युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करेंगे और युवाओं के पोस्टकार्ड सीएम मोहन को सौंपे जाएंगे। इतना ही नहीं मितेंद्र दर्शन सिंह ने किसानों के मुद्दों पर भी सीएम मोहन यादव पर जमकर जुबानी तीर चलाए।
कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में कांग्रेस अब मोहन सरकार के खिलाफ लगातार आक्रामक हो रही है। एक तरफ जीतू पटवारी तो दूसरी तरफ मितेंद्र सिंह कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की भरसक कोशिश कर रहे है।