एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगताजा-खबरसरकारी-हलचल

MP Assembly Election: विधानसभा 2 में मुंबई के BJP नेता की दस्तक, कार्यकर्ताओं से ले रहे रिपोर्ट

BJP इन दिनों मिशन 2023 की तैयारी में जुटी हुई नजर आ रही है, जहां अब देश के अलग-अलग राज्यों से बीजेपी नेता इंदौर आकर संगठन की रिपोर्ट लेते नजर आ रहे हैं। ऐसे ही एक वरिष्ठ बीजेपी नेता दीपक राउत इन दिनों विधानसभा दो में बूथों की समीक्षा बैठक करने के साथ ही कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात करते नजर आ रहे हैं।

मुंबई से इंदौर आए बीजेपी नेता दीपक राउत सात दिनों के दौरे पर इंदौर आए हैं, जहां वे विधानसभा दो में बूथों की समीक्षा बैठक रही हैं। इसी के साथ दीपक राउत बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचकर उनसे मुलाकात करते भी दिखाई दे रहे हैं। हाल ही में दीपक राउत ने नंदानगर में बीजेपी कार्यकर्ता के घर पहुंचकर भोजन किया है, जहां उनके साथ नगर निगम सभापति मुन्नालाल यादव, बीजेपी नेता प्रकाश मेंदोला और पिंटू जादौन समेत कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मिशन 2023 नजदिक है, और ऐसे में अब दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऐतिहासिक विजय की तैयारी विधानसभा दो में शुरू कर दी है, जहां इस ऐतिहासिक महाविजय के लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं की टीम लगातार एक्टिव नजर आ रही है। वहीं विधानसभा दो में बीजेपी कार्यकर्ताओं की टिफीन पार्टी का आयोजन किया गया था, जहां कार्यकर्ताओं ने दादा दयालु यानि एमएलए रमेश मेंदोला के साथ डिनर करते हुए महाविजय का खास प्लान तैयार किया है।

Madhya Pradesh assembly election 2023, BJP leader Deepak Raut in Indore, Madhya Pradesh news, Indore news, इंदौर न्यूज, मध्यप्रदेश न्यूज

Indore
Madhya Pradesh
Madhya Pradesh news
BJP
BJP MP
इंदौर
मध्यप्रदेश

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button