MP News: मतगणना से पहले केंद्रीय मंत्री सिंधिया का दावा, MP में बनेगी BJP की सरकार
आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है, जहां बीजेपी नेता सिंधिया का कहना है कि, केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.
ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, हमें पूरा विश्वास है कि काऊटिंग में बीजेपी को भगवान का आर्शीवाद मिलेगा, और एमपी में बीजेपी की सरकार बनेगी. 24 घंटे इतंजार कीजिये, सबकुछ साफ हो जाएगा. वहीं, जेपी नड्डा की तारीफ करते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा के चुनाव के लिए उन्होंने ऊर्जावान तरीके से प्रयास किया.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो आगामी 3 दिसंबर को होने वाली मतगणना के बीच केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक बड़ा दावा किया है, जहां बीजेपी नेता सिंधिया का कहना है कि, केवल 24 घंटे इंतजार करिए, सब कुछ साफ हो जाएगा. मध्य प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.