MP: राहुल गांधी पर आग बबूला हुए लक्ष्मण सिंह, मीडिया कैमरों के सामने फाड़ा निष्कासन नोटिस

लक्ष्मण सिंह ने बताया कि, उनसे कहा गया था कि वे राहुल गांधी को देश का अगला प्रधानमंत्री घोषित करें, लेकिन उन्होंने इससे साफ इंकार कर दिया. उनका कहना था, “मैं कोई ज्योतिषी नहीं हूं कि किसी के भविष्य की घोषणा करूं. यह फैसला जनता को करना है.” इस बयान को पार्टी नेतृत्व के प्रति असहमति के रूप में देखा जा रहा है.
लक्ष्मण सिंह ने कहा की राहुल गाँधी के इशारे पर निरंतर सेना से सवाल किए जा रहे है जो देश के लिए अच्छा नहीं है। राहुल गाँधी संसद के नियम नहीं जानते है। लक्ष्मण ने कहा कि, राहुल गाँधी के अनर्गल बयानों की वजह से कांग्रेस कार्यकर्ता सिर उठाकर नहीं चल पाता है। क्योकि वो अपने चमचों से घिरे रहते है।
इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने कहा कि राहुल गाँधी कितनी बार रेस हार चुके है और खुद को रेस का घोडा कहते है। अपने से बड़ी उम्र के नेता को लंगड़ा घोडा कहते शर्म नहीं आती। राहुल गाँधी क्या जाने बारात का घोडा कैसे चलता है, राहुल गाँधी की खुद बारात नहीं निकली।
लक्ष्मण सिंह ने कहा कि, अब समय आ गया है नई कांग्रेस गठन करने का, एमपी में ऐसी कांग्रेस का गठन हो जिसकी सोंच राष्ट्रिय हित हो , ये जरूर होगा। इतना ही नहीं लक्ष्मण सिंह ने राहुल गाँधी पर गुस्सा होते हुए निष्कासन नोटिस फाड़ते हुए कहा कि राहुल गाँधी कान खोलकर सुन लो मैं कांग्रेसी था, कांग्रेसी हूँ और कांग्रेसी रहूँगा, तुम्हारे नोटिस देने से कांग्रेस से बाहर नहीं हो जाऊंगा। अब चमचागिरी करने का समय नहीं है , नई कांग्रेस खड़ी करेंगे।
आखिर में लक्ष्मण सिंह ने कहा कि वे जल्द ही अपने आगामी राजनीतिक भविष्य को लेकर कोई बड़ा निर्णय लेंगे. इस बयान से अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे किसी अन्य पार्टी की ओर रुख कर सकते हैं या अपनी नई राजनीतिक राह चुन सकते हैं. उनके इस बयान ने मध्यप्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है.