Indore news: आचार संहिता लगते ही एक्शन में प्रशासन, बैनर, पोस्टर एवं झंडों को हटाने की कार्रवाई
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी से संपत्ति विरूपण अधिनियम के प्रभावी रूप से पालन की अपील की है। विधानसभा निर्वाचन 2023 हेतु आदर्श आचरण संहिता के प्रभावशील होते ही जिला प्रशासन द्वारा सख्ती दिखाते हुए जिले के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र के शासकीय भवनों, सार्वजनिक स्थलों, विभिन्न मार्गों एवं वाहनों से फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर एवं झंडों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा है। संपत्ति विरूपण का प्रभावी पालन कराया जा रहा है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन डॉ. इलैयाराजा टी ने सभी संबंधितों से आदर्श आचरण संहिता, संपत्ति विरूपण अधिनियम, मोटरयान अधिनियम आदि के प्रभावी रूप से पालन की अपील की हैं। जिले में गत दिवस संभागीय परिवहन उड़नदस्ता द्वारा भी कार्यवाही की गई। उनके द्वारा की गई चेकिंग में वाहन चालको को आचार संहिता के विषय में जागरूक किया गया। कार्यवाही के दौरान मोटरयान अधिनियम उल्लंघन करने वाले 27 वाहनों पर 40 हजार रूपये का अर्थदण्ड लगाया गया। इसी प्रकार इंदौर के विधानसभा क्षेत्रों में वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस प्रशासन द्वारा फ्लैग मार्च भी निकाला गया।