Bhopal News: आचार संहित लगते ही पुलिस-प्रशासन अलर्ट, राजधानी में निकला फ्लैग मार्च
निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है, और इसी को लेकर भोपाल में प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें भोपाल शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी के साथ-साथ स्टाफ के लोग सभी अधिकारी का और पुलिस के अलावा अन्य जवानों की टोलियां मौजूद रही.
शहर में करीब 30 किलोमीटर का फ्लैग मार्च निकाला गया, जिससे शहर में शांति व्यवस्था कायम रहे. शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो सके, और गुंडे बदमाशों में पुलिस प्रशासन डर का बना रहे. इसी को लेकर फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस की माने तो लगभग 4 हजार पुलिसकर्मियों को भोपाल में चुनाव संपन्न करने के लिए लगाया जाएगा. साथ ही पिछले दिनों 800 से अधिक संदिग्ध अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. लगातार अवैध हथियारों अवैध शराब पर टीम बनाकर कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ-साथ अलग-अलग टीम में बनाकर जांच दल जांच कर रहे हैं।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो निष्पक्ष निर्वाचन करने के लिए भोपाल जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है, और इसी को लेकर भोपाल में प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने फ्लैग मार्च निकाला, जिसमें भोपाल शहर के सभी थानों के थाना प्रभारी के साथ-साथ स्टाफ के लोग सभी अधिकारी का और पुलिस के अलावा अन्य जवानों की टोलियां मौजूद रही.