MP news: स्ट्रांग रूम में जमा हुई EVM, 3 दिसंबर को होगी मतगणना
इंदौर में मतदान के बाद सुबह लगभग 5 बजे तक मशीनों को स्ट्रांग रूम में रखने की कार्रवाई की गई. अलग-अलग बूथों से पहुंचे मतदान दलों की आवश्यक कार्रवाई के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में EVM मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा करने के बाद उसे सील कर दिया।
चाक-चौबंद व्यवस्था की गई
स्ट्रॉन्ग रूम की सुरक्षा को लेकर चुनाव आयोग अलर्ट रहता है, यही कारण है की आयोग अलग-अलग स्तर पर स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था करता है, जहां स्ट्रॉन्ग रूम के अंदर की सुरक्षा का जिम्मा केंद्रीय अर्ध सैनिक बल के पास रहता है, तो वहीं केंद्रीय बल के जवान भी ईवीएम की सुरक्षा में लगे रहते हैं। वहीं बाहरी सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा राज्य पुलिस बलों के पास होता है। वहीं सुरक्षा कारणों के चलते स्ट्रांग रूम सील होने से पहले स्ट्रांग रूम की बिजली भी काट दी जाती है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों से स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जाती है।