MP: कांग्रेस विधायक दल ने की CM मोहन यादव से मुलाकात, ज्ञापन देकर की ये मांग
मध्यप्रदेश में कांग्रेस विधायक दल ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव से प्रदेश के अहम् मुद्दों को लेकर मुलाक़ात की , इस दौरान विपक्षी विधायकों ने प्रदेश में बच्चियों के साथ दुष्कर्मों और अपराधों की घटनाओं पर ज्ञापन दिया।
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि, सरकार बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस के विधायकों को भी विकास राशि दे , किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं किया जाए।
राजधानी भोपाल में कांग्रेस विधायक दल का काफिला सुबह सुबह मुख्यमंत्री आवास पहुंचा तो सियासी गलियारों में हलचलें बढ़ गई। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार के नेतृत्व में सभी कांग्रेस विधायकों ने सीएम मोहन यादव से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री आवास में करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में प्रदेश के जवलंत मुद्दों और विकास को लेकर चर्चा हुई।
कांग्रेस विधायकों ने मध्यप्रदेश में बच्चियों और महिलाओं से हो रही दुष्कर्मों की घटनाओं, दलित आदिवासी अत्याचार, और किसानों की फसलों के उचित दाम की मांग को लेकर मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा और कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन कर अपराधों पर लगाम लगाने की मांग की।
इतना ही नहीं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों को विकास की राशि जारी नहीं की जा रही है। विधायक बीजेपी कांग्रेस का नहीं होता है, इसलिए जनहित के कार्य में किसी तरह का भेदभाव नहीं किया जाए और सभी को विकास की राशि रिलीज की जाए।
कुल मिलाकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सभी कांग्रेस विधायकों की बातों को न सिर्फ गंभीरता से सुना बल्कि उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया।