MP: बयानों ने बढ़ाई कांग्रेस की मुसीबत, शिवराज सिंह चौहान के निशाने पर मणिशंकर अय्यर
लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान से कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। अब मणिशंकर अय्यर के बयान पर पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने सैम पित्रोदा को भी अपने निशाने पर लिया है.
पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, इंडी गठबंधन के नेता बौद्धिक दिवासलिया हो गए है। उन्होंने कहा कि, मणिशंकर यह यूपीए की ढीली ढाली सरकार नहीं है। आज भारत के प्रधानमंत्री 56 इंच के सीने वाले है। हम किसी को छेड़ेंगे नहीं कोई छेड़ेगा तो छोड़ेंगे नहीं। पूर्व सीएम ने कहा कि यह डरपोक लोग इंडी गठबंधन में है।
उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर, सैम पित्रोदा, संजय राऊत को राजनीति का जोकर बताते हुए कहा कि इनको कोई गंभीरता से नहीं लेता। पराजय के डर से उटपटांग बयान दे रहे हैं। जिसे जनता भी मनोरंजन के रूप में लेती है।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो लोकसभा चुनाव में नेताओं के बयान से कांग्रेस पार्टी की मुसीबत बढ़ती जा रही है। अब मणिशंकर अय्यर के बयान पर पूर्व सीएम शिवराज ने कांग्रेस पर निशाना साधा है। साथ ही शिवराज सिंह चौहान ने सैम पित्रोदा को भी अपने निशाने पर लिया है.