एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
Indore: विधानसभा-3 में जनसंपर्क के लिए पहुंचे शंकर लालवानी, BJP कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच विधानसभा तीन में जनसंपर्क के लिए पहुंचे बीजेपी प्रत्याशी शंकर लालवानी का बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया है.
लोकसभा प्रत्याशी शंकर लालवानी का एवं क्षेत्र क्रमांक 03 के विधायक गोलू शुक्ला के नेतृत्व में वार्ड क्रमांक 60 के नॉर्थ तोड़ा पर भव्य-स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र क्रमांक 03 के प्रभारी दिनेश वर्मा, हरप्रीतसिंह बख्शी, सुमीत मिश्रा, बंटी वर्मा शामिल हुए। एवं पार्षद रुपाली अरुण पेंढारकर, पार्षद भावना सुंदरलाल चौधरी, एवं रंजना अनिल पिपले इस स्वागत समारोह में सम्मिलित हुई।
इस दौरान आनंद शेखर वर्मा, रूपेश साखरे, लखन वर्मा, विनोद बागड़ी, श्रवण वर्मा, रोहित शिलॉन्जिया, शुभम वर्मा मौजूद रहे.