Lok Sabha Election: CM मोहन यादव का जनता को संदेश, कही ये खास बात
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मतदान करने की अपील करते हुए कहा की, भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। दुनिया में मान सम्मान की पुनर्स्थापना करना है। इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि मोदी जी की सरकार बने।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जहाँ-जहाँ चुनाव हो रहे हैं, उन सभी राज्यों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि, माननीय मोदी जी ने देश का मान-सम्मान दुनिया में बढ़ाया है। सभी प्रकार की चुनौतियों से कोविड के कठिन काल में पूरे देश को बचाया है।
निश्चित रूप से जनता इस बात को जानती है। और जनता, मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी के साथ है। सब दिल से मतदान कर रहे हैं और जो बचे हैं वो भी मतदान करें, क्योंकि इस बार भाजपा का, माननीय मोदी जी की सरकार लाना है।
भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित करना है। दुनिया में मान सम्मान की पुनर्स्थापना करना है। इसके लिए अत्यंत आवश्यक है कि मोदी जी की सरकार बने।