MP: DJ वाले बाबू की वजह से टूटी दरोगा की नींद, गाली दी, बाल पकड़कर कार में बैठाया

मध्यप्रदेश के सीधी में DJ वाले बाबू की वजह से दरोगा जी की नींद टूट गई! ये बात दरोगा जी को इतनी नागवार गुजरी की डीजे वाले ऑपरेटर को गाली देने लगे, बाल पकड़कर पुलिस को गाड़ी में बैठाया और थाने भेज दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मध्य प्रदेश के सीधी जिले में एक टीआई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में टीआई एक रिटायर्ड कर्मचारी की रिटायरमेंट पार्टी के दौरान डीजे ऑपरेटर की पिटाई करते नजर आ रहे हैं. टीआई ने पहले तो गुहार लगा रहे रिटायर्ड बुजुर्ग को बेइज्जत किया और फिर डीजे ऑपरेटर को बालों से पकड़कर घसीटा. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने डीजे ऑपरेटर और उसके साथी को थाने भिजवा दिया.
दरअसल, ये पूरा मामला सीधी जिला मुख्यालय से 25 किलोमीटर दूर चुरहट थाने के पास स्थित सिंचाई विभाग और पुलिस आवासीय कॉलोनी का है. जहां सिंचाई विभाग के रिटायर्ड कर्मचारी गनपत पटेल की विदाई के लिए मिसिरगवा में डीजे बज रहा था. डीजे की आवाज से टीआई की नींद में खलल पड़ गया. जिसके बाद जश्न में मौजूद रिटायर्ड कर्मचारी के बेटे को और उसके दोस्तों को टीआई ने बाल पकड़कर घसीटा और मारपीट करते हुए थाने पहुंचा दिए।