MP में VD Sharma को मिली तीसरी बड़ी जीत, कार्यकर्ताओं का आभार जताया

खजुराहो में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित होने खजुराहो पहुंचें, जहां खजुराहो के फैसिलिटेशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचते ही वीडी शर्मा ने कार्यकर्ताओ से मुलाकात की और लोकसभा चुनाव में प्रदेश मे तीसरी बड़ी जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है.
कार्यकर्ताओं का आभार जताने के बाद वीडी शर्मा ने जिन पांच बूथों पर खजुराहो में बीजेपी हारी है, उन बूथों की समीक्षा करने की बात कही, और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया. साथ ही संसद में शापथ ग्रहण के बाद ओबीसी ने दूसरे देश यानी की फिलिस्तीन के नारे लगाने के मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, भारत के लोकतंत्र के संविधान के मंदिर में दूसरे देश का जिंदाबाद करना यह देशद्रोह की श्रेणी में आता है, ऐसे लोगों की लोकसभा की सदस्यता समाप्त करनी चाहिए.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष एवं खजुराहो सांसद वीडी शर्मा मतदाता एवं कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए, जहां उन्होंने प्रदेश मे तीसरी बड़ी जीत दिलवाने के लिए कार्यकर्ताओ का आभार व्यक्त किया है.