एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष
World Cup 2023: न्यूजीलैंड पर भारत की विराट जीत, फाइनल में हुई एंट्री
भारतीय टीम ने बुधवार को वर्ल्ड कप 2023 के पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से मात देकर फाइनल में प्रवेश किया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करके 50 ओवर में 397/4 का स्कोर बनाया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन पर ढेर हो गई।
भारतीय टीम ने मौजूदा टूर्नामेंट में लगातार 10वीं जीत दर्ज की और अब फाइनल में उसका सामना दक्षिण अफ्रीका व ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा। इस जीत के साथ ही भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिल रही हार के सिलसिले को भी तोड़ दिया है। मैच में भारत के लिए विराट कोहली ने ऐतिहासिक 50वां वनडे शतक लगाया।