Bobby Deol को Animal में कैसे मिला विलेन का रोल? एक्टर ने खुद किया खुलासा
रणबीर कपूर की स्टारर फिल्म ‘एनिमल’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है. जिसका फैंस बेसब्री से फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हाल ही में एनिमल का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसे देखकर दर्शक काफी एक्साइटिड हो गए हैं. ट्रेलर में रणबीर कपूर के अलावा सबसे ज्यादा ध्यान फिल्म के विलन यानी बॉबी देओल ने खींचा है.हर तरफ बॉबी देओल के लुक और एक्टिंग चर्चा हो रही है. इस बीच एक्टर ने बताया है कि कैसे उन्हें इस रोल का ऑफर मिला? गुरूवार को दिल्ली में एनिमल का ट्रेलर लॉन्च इवेंट रखा गया था. इस इवेंट में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट पहुंची थी.
इस दौरान बॉबी देओल ने खुलासा करते हुए बताया कि कैसे उनके एक फोटो की वजह से उन्हें ये रोल ऑफर हुआ था. उन्हें बिल्कुल उम्मीद नहीं थी उन्हें ऐसा कैरेक्टर मिल सकता है. एक्टर ने बताया कि- “एक दिन मेरे पास संदीप रेड्डी का फोन आया और उन्होंने मुझसे कहा कि वो मुझसे मिलना चाहते हैं. लेकिन उस वक्त मुझे लग रहा था कि पता नहीं ये संदीप ही है या कोई मेरे साथ मजाक कर रहा है. लेकिन फिर जब मुझे पता चला कि वो सच में संदीप है तो मैंने तुरंत उन्हें फोन कर मिलने के लिए हां कर दिया
फिल्म अभिनेता बॉबी ने आगे बताया कि जब वो संदीप से मिले तो उन्होंने बॉबी को उनकी एक पूरानी फोटो दिखाई वो फोटो उस समय की थी जब बॉबी काम न होने की वजह से सेलिब्रेटी क्रिकेट लीग खेलते थे. एक्टर ने कहा कि- ‘संदीप ने मुझे वो फोटो दिखाकर कहा कि इसमें जो आपका एक्सप्रेशन है मुझे वहीं चाहिए. ये सुन मैंने कहा कि चलो बेकारी के दिन काम आए
‘बता दें कि, एनिमल में रणबीर कपूर के अलावा बॉबी देओल, अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना जैसे बड़े स्टार्स हैं. फिल्म में अनिल रणबीर के पिता के रोल में है. तो वहीं बॉबी देओल फिल्म में नेगिटिव रोल प्ले कर रहे हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.