एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

MLA आकाश विजयवर्गीय ने विधानसभा 3 को दी करोड़ों की सौगात, जनता से किया विकास का वादा

विधानसभा 3 में विकास पर्व के तहत सोमवार को वार्ड 59 में 9.34 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई हरसिद्धि पानी की टंकी का कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे के साथ लोकप्रिय विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने लोकार्पण किया और पानी की टंकी की जनता को बड़ी सौगात दी।

वहीं विधायक आकाश विजयवर्गीय ने वार्ड 60 में जगजीवनराम मोहल्ले में 28 लाख की लागत के सीमेंटीकरण कार्य का भी लोकार्पण किया। मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि, विधानसभा 3 में युवा शक्ति विधायक आकाश विजयवर्गीय ने  परिवर्तन कर दिया, इतने कार्य कर दिए की गिनती करना मुश्किल है, विजयवर्गीय प्रदेश के स्मार्ट विधायक है, साथ ही उन्होंने स्मार्ट विकास भी किए है, उनका विकास का संकल्प कभी रुकता नही है, यह निरंतर जारी रहता है, विधायक विजयवर्गीय ने विधानसभा में पानी की समस्या का समाधान किया और 7 पानी की टंकी स्वीकृत करवाई। विधायक विजयवर्गीय ने क्षेत्र में पानी की व्यवस्था कर सड़के बनवाई, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी बहुत ही जोरदार कार्य किया है।

भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे ने कहा कि, भाजपा सरकार ने प्रदेश की सूरत बदली पहले 200 किलोमीटर जाने में 6 घंटे लगते थे अब केवल 2 घंटे ऐसी सड़के भाजपा सरकार में बनी,विधानसभा 3 की सूरत विधायक आकाश ने बदली जल की समस्या का स्थाई निराकरण किया। विधानसभा 3 में विधायक विजयवर्गीय ने विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है, हजारों लोगों को हरसिद्धि की पानी की टंकी से पानी मिलेगा। आकाश बहुत ही संवेदनशील विधायक हैं।

विधायक आकाश विजयवर्गीय ने संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा 3 की विकास यात्रा न कभी रुकी है और ना ही कभी रुकेगी, यह निरंतर चलती रहेगी ,हमेशा विकास की गंगा बहती रहेगी इसमें कभी रुकावट नहीं आएगी, विकास की प्रगति तब तक जारी रहेगी, जब तक हर हर के जीवन में सुख समृद्धि शांति न ले आए। हम ढाई हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात अब तक विधानसभा 3 में दे चुके है, वार्ड 59 में पानी की समस्या अब दूर होगी, यह हरसिद्धि की पानी टंकी 9.34 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुई है जो 35 लाख लीटर की क्षमता से क्षेत्र में पानी की आपूर्ति करेगी,विधानसभा में 1 लाख 80 हजार वोटर है उसमे से 80 हजार लोगो के आयुष्मान कार्ड बन चुके है।

कार्यक्रम में मंत्री तुलसी सिलावट, वरिष्ठ भाजपा नेता कृष्णमूरारी मोघे,विधायक आकाश विजयवर्गीय ने दीप प्रज्वलित किया और कन्या पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।9.34 करोड़ की लागत से बनी हरसिद्धि की पानी की टंकी 35 लाख लीटर की क्षमता  की टंकी है जिससे पंढरीनाथ, आड़ा बाजार ,कबूतर खाना, नंदलालपुरा, रेशम गली, कोयला बाखल, बख्शी गली, राजेश नगर, सावरकर मार्केट व अन्य जगहों पर जल की आपूर्ति होगी इन जगहों पर पानी पहुंचेगा,हजारों लोगों के जल की आपूर्ति होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button