एमपी-citiesएमपी-ब्रेकिंगमेरा-देशराजधानी-रिपोर्टविशेष

Bhopal में बनेगा खेड़ा श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर, मंत्री विश्वास सारंग ने शिलान्यास किया

भोपाल की नरेला विधानसभा क्षेत्र के छोला इलाके में स्थित प्राचन मंदिर श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर का विस्तार किया जा रहा है। यह मंदिर 800 वर्ष से भी अधिक पुराना है। नरेला से विधायक और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने शनिवार को श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर का शिलान्यास किया।

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि, महाकाल कॉरिडोर की तरह नरेला विधानसभा के छोला क्षेत्र में “श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर” बनाया जा रहा है। करीब 100 करोड़ की लागत से पूरे क्षेत्र का विकास किया जाएगा। पहले चरण में 20 करोड़ की लागत से श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर बनाया जाएगा। 21 एकड़ में मंदिर समेत कॉरिडोर विकसित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि, यह राजधानी का सबसे प्राचीनतम मंदिर है। इसका जीर्णोद्धार नए सिरे से किया जाएगा। खेड़ापति मंदिर को राजधानी का सबसे भव्य मंदिर के रूप में डेवलप किया जाएगा। मंदिर परिसर के समीप मार्केट भी सुव्यवस्थित किया जाएगा। श्री खेड़ापति हनुमान कॉरिडोर के शिलान्यास के अवसर पर भोपाल महापौर मालती राय, श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर के महंत जगदीश दास, गुफा मंदिर महंत राम प्रवेश दास जी महाराज, वृंदावन से आचार्य देवमुरारी बापू, वाटिका धाम महंत श्री हरिराम दास सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु सम्मिलित हुए।

मंत्री ने बताया कि, वर्तमान में छोला दशहरा मैदान व मंदिर परिसर के बीच सड़क गुजरती है। वहीं नए डिजाइन में मंदिर और मैदान एक हो जाएंगे। मंदिर के सामने की सड़क को दशहरा मैदान के पीछे से घुमाकर डायवर्ट किया जाएगा। इसको ऐसा डिजाइन किया गया है कि विदिशा रोड से आने-जाने वाले वाहन चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उन्होंने बताया कि दशहरा मैदान को पवेलियन के रूप में डेवलप किया जाएगा। नीचे मार्केट होगा। ऊपर लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। छोला दशहरा मैदान में बड़े आयोजनों में आने वाले लोगों को सड़क पर न खड़ा होना पड़े। इसके लिए बैठक व्यवस्था बनाई जाएगी। सड़क को दशहरा मैदान के पीछे की तरफ से घुमाकर निकाला जाएगा। इससे आने जाने वाले वाहनों को न तो जाम लगेगा और न ही आने जाने में दिक्कत होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button