MP: कुणाल चौधरी ने BJP पर निशाना साधा, अलग-अलग मुद्दों पर रखी बात
लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुये बीजेपी पर निशाना साधा है।
कांग्रेस के प्रवक्ता, पूर्व विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि, भारतीय जतना पार्टी फर्जी पार्टी है, इनके लोग फर्जी हैं, फर्जी बातें करते हैं और झूठी बातें कर फर्जी गारंटी देते हैं। भाजपा राज में मध्यप्रदेश और देश में स्थिति भयावह है। महिलाओं, युवाओं, किसानों सभी वर्ग के लोगों में निराशा और हताशा है।
चौधरी ने कहा की, यह देश में पहली बार हो रहा है जब देश का प्रधानमंत्री ही भ्रम फैलाने वाली मशनरी का संचालन करने लगे हैं दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र मे प्रधानमंत्री के भाषणों मे रोजगार, विकास, प्रगति और देश की एकता और अखंडता मजबूत करने का विजन होना चाहिए, लेकिन अफसोस उनके भाषणों मे होता है सिर्फ झूठ, भ्रम और ऐसा करने मे थोड़ी भी नहीं श्रम उनका एक ही एजेंडा है।