MP news: करणी सेना ने निकाली स्वराज स्वाभिमान केसरिया यात्रा, सर्व समाज के हक अधिकार की आवाज उठाई
श्री राजपूत करणी सेना ने अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सर्व समाज के हक अधिकार के लिए यात्रा निकाली है, जिसका समापन भोपाल में शिव सांवरिया गार्डन नीलबड़ पर होगा।
आयोजन को लेकर जानकारी देते हुए सेना की ओर से प्रदेश अध्यक्ष अनुराग प्रताप सिंह राघव एवं प्रदेश संगठन मंत्री दिग्विजय सिंह सोलंकी ने बताया कि, स्वराज स्वाभिमान केसरिया यात्रा 3 सिंतबर से आरंभ हुई जिसका भोपाल में समापन होगा। यह यात्रा मुख्यमंत्री निवास तक पहुंचेगी। सेना की प्रमुख मांगें है कि कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टी उनके समाज के लोगों को 50-50 टिकट दे, उनके समाज के इतिहास से किसी तरह की छेड़छाड़ ने हो, एस्ट्रोसिटी एक्ट का दुरूपयोग न हो।
कुलमिलाकर, देखा जाए तो श्री राजपूत करणी सेना ने अपनी 10 सूत्रीय मागों को लेकर पूरे मध्यप्रदेश में सर्व समाज के हक अधिकार के लिए यात्रा निकाली है, जिसका समापन भोपाल में शिव सांवरिया गार्डन नीलबड़ पर होगा।