दिग्विजय सिंह ने अमित शाह पर किया पलटवार, कही ये बात
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह मध्य प्रदेश दौरे पर आए, जहां उन्होंने राजगढ़ लोकसभा में पहुंचकर चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजगढ़ से कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह पर जमकर निशाना भी साधा है।
वहीं अब अमित शाह के द्वारा साधे गए निशाने का दिग्विजय सिंह ने अपने अंदाज में पलटवार किया, जहां उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करते हुए अमित शाह और नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना भी साधा है।
दिग्विजय सिंह ने लिखा की, मुझ पर अमित शाह की इतनी कृपा रही और उनका मेरे प्रति इतना प्रेम है कि वो आए और मेरा जनाज़ा निकालने की बात कह गए। यानि मेरी अर्थी बीजेपी के नेता निकालना चाहते हैं!! और क्यों? क्योंकि मैं आप सबकी चिंता करता हूँ। मैं चाहता तो मना कर देता कि चुनाव नहीं लड़ूँगा लेकिन मेरे गृहक्षेत्र की जनता की उपेक्षा ने मुझे यह चुनाव लड़ने के लिए मजबूर किया। मैं आख़िरी दम तक आपके बीच आपकी लड़ाई लड़ता रहूँगा चाहे आप मुझे कंधे पर उठाएँ या सिर आँखों पर बिठाएँ। अब आपकी मर्ज़ी है लेकिन मैं सदैव आप का था और रहूँगा।