Uncategorized

Indore में BJP का ऑफर, सदस्य बनो और चाय-पोहे फ्री पाओ

MP में इन दिनों बीजेपी का सदस्यता अभियान रफ्तार पकड़ रहा है, जहां सियासत के गढ़ इंदौर में एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा ने नवाचार करते हुए सदस्यता रथ की शुरूआत की है. इस रथ के माध्यम से युवाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई जा रही है. वहीं सदस्यता लेने वाले युवाओं को निशुल्क चाय और पोहे वितरित किए जा रहे हैं.

नवाचारों के लिए खास पहचान रखने वाले शहर इंदौर की विधानसभा 3 के वार्ड क्रमांक 64 मे भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता रथ की शुरुआत हुई, जहां एमआईसी मेंबर मनीष शर्मा मामा के नेतृत्व में युवाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलवाई गई, जहां लगभग 500 से ज्यादा युवाओं ने बीजेपी की सदस्यता ली है.

वार्ड 64 के पार्षद व महापौर परिषद सदस्य मनीष शर्मा मामा ने बताया की, सुबह 9 बजे से बूथ 153 व 154 चितावद से भाजपा सदस्यता रथ के माध्यम से सदस्य बनाने की शुरूआत की गई. शुरुआती दौर में युवाओं के बीच भाजपा का सदस्य बनने के लिए अपार उत्साह दिखा. लाइन लगाकर युवाओं में सदस्य बनने की होड़ लग गई. मात्र 5 घंटे के समय में 521 सदस्यों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है. सदस्य बनते ही बड़े उत्साह के साथ सभी ने निशुल्क चाय और पोहे का आनंद लिया.

बीजेपी के सदस्यता रथ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाए मुख्य्मंत्री मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय द्वारा चलाई योजनाओं के बैनर भी लगे हैं. मनीष शर्मा मामा ने बताया कि, यह रथ वार्ड के हर एक बूथ पर सुबह 9 बजे से लगाया जाएगा, जहां पर भाजपा का सदस्य बनने वाले लोगों को प्रतिदिन पोहे और चाय निशुल्क पिलाई जायेगी. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button