Mhow: दो ट्रेनी सैन्य अफसरों के साथ लूट और गैंगरेप, 2 आरोपी गिरफ्तार
इंदौर जिले में महिला मित्रों के साथ पार्टी कर रहे दो ट्रेनी सैन्य अफसरों को बदमाशों ने बेरहमी से पीटा. साथ ही एक युवती के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म कर फरार हो गए. बदमाश लूटपाट के इरादे से पहुंचे थे. पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. बाकी की तलाश जारी है.
दरअसल, मेजर रैंक के दो अफसर मध्य प्रदेश के इंदौर जिले स्थित महू आर्मी कॉलेज में प्रशिक्षण लेने के लिए आए हुए हैं. मंगलवार रात करीब ढाई बजे दोनों अफसरों ने किराये पर कार मंगवाई और दो महिला मित्रों के साथ जाम गेट की ओर घूमने चले गए. कार छोटी जाम के समीप फायरिंग रेंज में खड़ी की और आपस में बातचीत करने लगे. इसी दौरान अचानक पिस्टल, चाकू और डंडे लेकर आए आठ बदमाशों ने कार को चारों तरफ से घेर लिया. सैन्य अफसरों और युवतियों के साथ मारपीट कर रुपये, पर्स लूट लिए उनके साथ मारपीट की है.
पुलिस ने डकैती, मारपीट, फिरौती और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया गया है. बदमाशों के गिरफ्त से छुड़ाए गए सैन्य अफसर ने पुलिस को बताया कि बदमाश बार-बार रुपयों की मांग कर रहे थे. पुलिस ने ट्रेनी अफसर के कथन के आधार पर सामूहिक दुष्कर्म की धारा लगाई है. पकड़े गए दो बदमाशों में से एक बदमाश का आपराधिक रिकार्ड भी है.
पुलिस इस मामले में फरार अन्य बदमाशों की तलाश में जुट गई है, जहां जल्द पुलिस सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लेगी.