MP: ड्रॉप आउट को लेकर कार्यशाला, CM ने बच्चों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने स्कूली बच्चों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए गुरु का महत्व बताया, साथ ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण संस्थान से कहा कि कोशिश होना चाहिए कि कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट का शिकार न हो।
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा में ड्रॉप आउट कम करने के उद्देश्य से भोपाल के टीआईटी कॉलेज में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने ड्रॉप आउट को लेकर अपनी बात रखी।
वहीं मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा स्कूली बच्चों को गुरु का महत्व बताते हुए गीता का उदाहरण देते हुए अनुशासन का अर्थ समझाया। इस दौरान मोहन यादव ने कहा कि, कोई भी बच्चा ड्रॉप आउट का शिकार न हो।
गौरतलब है कि, प्रदेश के कई बच्चे ड्रॉप आउट का शिकार हुए है, ऐसे में सरकार की कोशिश है कि बच्चों के बीच ऐसा माहौल बनाया जाए कि ड्रॉप आउट लेना न पड़े।