MP: विंध्य को मिली सौगात, इस ट्रेन को CM मोहन यादव ने दिखाई हरी झंडी
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने रीवा की राह आसान करते हुए एक और ट्रेन की सौगात दी। सीएम मोहन यादव ने भोपाल रीवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
रीवा के लिए रेलवे ने एक और ट्रेन की सौगात दी है। इसको 2 अगस्त को भोपाल से रात 11 बजे भोपाल से मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बता दें कि रेल मंत्री ने इस ट्रेन की स्वीकृति दी थी। भोपाल में विंध्य क्षेत्र संख्या लाखों में है। जिसको लेकर लगातार यात्रियों को रीवा सतना या वहां के अन्य जिलों में जाने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
भोपाल-रीवा-भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन का भोपाल से प्रत्येक शुक्रवार एवं रविवार और रीवा से शनिवार एवं सोमवार को नियमित संचालन किया जाएगा। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने कहा कि पहले की सरकारों में रेल मंत्री के क्षेत्र में ही रेल सुविधाएं बढ़ाई जाती थी। लेकिन पिछले 10 वर्ष से इस परिपाटी को बदल दिया गया है।
सीएम मोहन ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ,खेल एवं युवक कल्याण मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा, भगवान दास सबनानी, विष्णु खत्री, भोपाल के सांसद आलोक शर्मा, होशंगाबाद सांसद दर्शन सिंह और महापौर मालती राय उपस्थित थीं।