MP: स्कूली बच्चों ने CM और पूर्व सीएम को लिखा पत्र, कर डाली ये बड़ी मांग
खरगोन से खबर सामने आई है, जिसमे स्कूली बच्चों ने सीएम मोहन यादव और केंद्रीय पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री और प्रदेश के मामा शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है। दरअसल यह पत्र बारिश में आवागमन में हो रही परेशानियों को लेकर लिखा गया है।
लगातार बारिश के चलते स्कूली बच्चों को हो रही परेशानियों के चलते खरगौन के कुमारखेड़ा की बेटियो ने प्रदेश के सीएम मोहन यादव और पूर्व मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक पत्र लिखा,जिसमे बारिश के चलते स्कूल आने जाने में हो रही परेशानियों का जिक्र किया गया है। दरअसल यह पत्र ग्राम कुमारखेडा से कुकडोल तक 2.5 किलोमीटर सड़क बनाने की मांग को लेकर लिखा गया है।
ग्रामीण पिछले 30 वर्षो से सड़क बनाने की मांग कर रहे है। बता दे की मध्यप्रदेश में लगातार बारिश का दौर जारी है जिसके चलते ग्रामीण स्कूली बच्चों को आने जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके चलते छात्राओं ने सीएम मोहन यादव और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर सड़क बनाने की मांग की है।