CM डॉ. मोहन यादव का मिशन निवेश, प्रस्ताव पर लगी मुहर
विदेश दौरे पर गए मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव लन्दन और जर्मनी की धरती से निवेश की सौगाते लेकर आने वाले है। लन्दन में मोहन सरकार को 60 हजार करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले है , वही जर्मनी में कई निवेशकों के साथ निवेश पर सहमति बानी है।
मध्यप्रदेश में औद्योगिक क्रांति लाने के लिए मध्यप्रदेश की ख़ाक छानने के बाद सीएम मोहन यादव अब विदेशी धरती पर निवेश की संभावनाए तलाश रहे है। मोहन सरकार की भरोसेमंद कार्यप्रणाली के बदौलत एमपी में औद्योगिक विकास की नई लहर देखने को मिल रही है, परिणामस्वरूप मध्यप्रदेश में भारत के उद्योग जगत के अलावा अब विदेशी उद्योगिक घरानों में भी निवेश की होड़ लग गई है। लंदन दौरे पर गए सीएम मोहन यादव को 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले है।
उद्योगों के लिए सड़क , बिजली पानी और अधोसरंचना सहित सुशासन के हर पैमाने पर मध्यप्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बना हुआ है , लंदन के बाद जर्मनी में मोहन सरकार ने रेड कॉरपेट बिछाया जहाँ सीएम मोहन यादव ने निवेशकों को एमपी में निवेश करने का न्यौता दिया।
कुल मिलाकर रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के बाद एमपी में निवेश को लेकर विदेश दौरे पर गई मोहन सरकार न सिर्फ निवेशकों का दिल जीतने में सफल हुई बल्कि कई निवेशकों ने मेडिकल, एजुकेशन, इंडस्ट्री, माइनिंग, सर्विस, एग्रीकल्चर जैसे सेक्टरों में निवेशकों ने रुचि दिखाई है।