MP: नए साल में नई कांग्रेस, मोहल्ला कमेटी का होगा गठन
नए साल में नई कांग्रेस दिखेगी, जी हाँ मध्यप्रदेश संगठन को मजबूत कर रहे पीसीसी चीफ जीतू पटवारी नए साल में नए कलेवर में कांग्रेस को पेश करेंगे। एमपी कांग्रेस में मोहल्ला कमिटी का गठन होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बनेगी कमेटी बनाई जाएगी। 50 घरों में एक कमिटी बनाई जाएगी।
कहा जाता है कि किसी भी राजनीतिक दल को अपना संगठन मजबूत करने के लिए जमीनी स्तर तक कार्यकर्ताओं की फौज खड़ी करनी पड़ती हैं। विश्व की सबसे ज्यादा सदस्यों का दावा करने वाली बीजेपी का संगठन आज बूथ स्तर पर पहुंच गया हैं। मध्यप्रदेश में बीजेपी इसी संगठन के बलबूते सत्ता के शीर्ष पर बनी हुई है। बीजेपी के मजबूत संगठन का मुकाबला करने के लिए अब एमपी में कांग्रेस भी अपने संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत बनाने में जुट गई है। मध्य प्रदेश में विधानसभा और लोकसभा चुनाव की करारी हार के बाद कांग्रेस प्रदेश में पार्टी के संगठन को मजबूत करने अब गांव स्तर तक पहुंचेगी। कांग्रेस प्रदेश में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी का गठन करेगी। पिछले दिनों प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में राजनीतिक मामलों के लिए गठित समिति की बैठक में इसका निर्णय लिया गया। इसके लिए प्रदेश की सभी 23 हजार ग्राम पंचायतों में कांग्रेस कमेटी का गठन किया जाए जाएगा।
शहरी क्षेत्रों में अभी वार्ड स्तर पर तो कांग्रेस की कमेटी है, लेकिन अब पार्टी 50 घरों पर एक अलग से कमेटी बनाएगी जो मोहल्ला कमेटी के नाम जानी जाएगी। प्रत्येक वार्ड कमेटी के गठन के बाद मोहल्ला कांग्रेस कमेटी बनाई जाएगी। वही कांग्रेस की इस नई कमिटी को लेकर बीजेपी ने तंज कसना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस ने अपनी नई कमेटियों को लेकर जमावट करना शुरू कर दी है , बीजेपी चुटकी ले रही है , बरहाल इन कमेटी के माध्यम से एक बार फिर कांग्रेस अपनी खोई हुई जमीन को पाने का प्रयास कर रही है।