Loksabha Election की तैयारी में जुटी BJP, राजधानी में चला दिवार लेखन अभियान
विधानसभा चुनाव में मिले बंपर वोटो के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी जुट गई है. पीएम मोदी के आव्हान पर लोकसभा चुनावों की तैयारी के क्रम में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत हुई है.
इस अभियान के तहत भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता हर एक बूथ पर जाकर दीवार लेखन का काम करेंगे. भोपाल में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने शिवाजी नगर के बूथ क्रमांक 159 पर दीवार लेखन से फिर मोदी सरकार बनाने का आव्हान किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष ने आम जनों को मकर संक्रान्ति पर्व की बधाई देकर तिल गुड़ के लड्डू खिलाएं.
दीवार लेखन के बाद प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि, राष्ट्रीय नेतृत्व के आव्हान पर अभियान शुरू हुआ है, जिसके माध्यम से फिर एक बार मोदी सरकार का नारा दिया गया है.
कुलमिलाकर, देखा जाए तो विधानसभा चुनाव में मिले बंपर वोटो के बाद भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव की तैयारी जुट गई है. पीएम मोदी के आव्हान पर लोकसभा चुनावों की तैयारी के क्रम में दीवार लेखन अभियान की शुरुआत हुई है.